शहरी समस्या समाधान शिविर, नगर निगम ने बांटे पट्टे , सैकड़ों मामलों का निस्तारण

Update: 2025-12-24 14:51 GMT



भीलवाड़ा। शहरी समस्या समाधान शिविर 2025 के अंतर्गत नगर निगम परिसर में आमजन को राहत देने के उद्देश्य से पट्टा वितरण एवं विभिन्न सेवाओं से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण किया गया। नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में सांसद दामोदर अग्रवाल और महापौर की उपस्थिति में नागरिकों को पट्टे और अन्य आवश्यक दस्तावेज सौंपे गए। शिविर के दौरान धारा 69 ए के अंतर्गत कुल 53 पट्टों का वितरण किया गया। इसके साथ ही 16 भवन मानचित्र स्वीकृति के मामलों का निस्तारण कर आवेदकों को स्वीकृतियां प्रदान की गईं। निर्माण अवधि विस्तार से जुड़े पांच प्रकरणों का समाधान किया गया, जबकि नामांतरण के 15 मामलों में प्रमाण पत्र जारी किए गए। भूखंडों के उपविभाजन के चार, भू उपयोग परिवर्तन के छह प्रकरण भी निपटाए गए। इसके अलावा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित 922 मामलों का निस्तारण किया गया। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत 85, सड़क मरम्मत के 12, नाली मरम्मत के 15, नई स्ट्रीट लाइट लगाने के 40 तथा स्ट्रीट लाइट मरम्मत के 112 प्रकरणों का समाधान किया गया। शिविर में निस्तारित सभी मामलों के प्रमाण पत्र सांसद और महापौर द्वारा आम नागरिकों को वितरित किए गए, जिससे लोगों को एक ही स्थान पर कई सेवाओं का लाभ मिला।

Similar News