दूर-दराज के विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक यात्रा का पसंदीदा इको पार्क हमीरगढ़
By : मदन लाल वैष्णव
Update: 2025-08-04 12:57 GMT

हमीरगढ़ । इको पार्क हमीरगढ़ की प्राकृतिक छटाओं को निहारने के लिए दूर-दराज के विद्यालयों के विद्यार्थियों का शैक्षिक यात्रा के तहत आने-जाने का रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में, आमा गांव के एजुकेशन एकेडमी के विद्यार्थी वन विहार पर प्रातःकाल से लेकर सायं काल तक वन विभाग द्वारा विकसित डेस्टिनेशन एवं वन एवं वन्यजीवों से आनंदित होकर अपने घर लौटे।
इससे पहले, भीलवाड़ा एवं आसपास के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों का वन भ्रमण क्षेत्र में पर्यावरण जागृति का अनूठा उदाहरण बनने लगा है। इको पार्क हमीरगढ़ अब विद्यार्थियों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य बन गया है, जहां वे प्रकृति के करीब आकर पर्यावरण के बारे में सीखते हैं और वन्यजीवों का आनंद लेते हैं।