मांडलगढ़ में भारतीय किसान संघ का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

Update: 2025-08-18 10:31 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड)  भारतीय किसान संघ द्वारा मांडलगढ़ उपखंड कार्यालय पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम मांडलगढ़ तहसीलदार को ज्ञापन दिया जिसमें मांडलगढ़ तहसील क्षेत्र में अतिवृष्टि बारिश से नुकसान व खेतों में पशुओं के चारा भी नष्ट हो गया। आर्थिक नुकसान के साथ पशुओं के लिए संकट खड़ा हो गया और बरूदनी से बिलोंड सड़क मार्ग के आसपास खेतों में पानी भर जाने से वह निकासी नहीं होने से किसानो की हालत दयनीय हो गई है । पानी की निकासी करवा कर राहत दिलाने और फसल खराबे का आंकलन कर किसानों को उचित मुआवजा देकर नुकसान की भरपाई करवाने और सहकारी समिति में यूरिया खाद नहीं होने से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। महंगे भाव पर खाद खरीदने को मजबूर है खाद का उचित प्रबंध करवाकर किसानों को राहत प्रदान करें तहसीलदार को ज्ञापन दिया जिसमें तहसील अध्यक्ष लालाराम गुर्जर जिला प्रचार प्रमुख श्यामलाल सुथार जिला राजस्व प्रमुख पुष्कर लाल मीणा सह मंत्री प्रकाश गुर्जर विधि प्रमुख चैनसुख जैन शिव प्रकाश भट्ट भेरूलाल मीणा किशन लाल माली महिला प्रमुख दुर्गा देवी आदि किसान मौजूद थे।

Tags:    

Similar News