श्री सांवरिया हनुमान मंदिर के पाटोत्सव पर 8 मार्च को भव्य श्री श्याम बालाजी संकीर्तन
भीलवाड़ा। जिले के कारोई कस्बे में स्थित श्री सांवरिया हनुमान मंदिर के छठे पाटोत्सव के अवसर पर 8 मार्च को मंदिर के महंत बाबूगिरीजी महाराज के सानिध्य में श्री श्याम बालाजी संकीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें भक्ति और श्रद्धा का विशेष वातावरण बनेगा।
इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक चंडीगढ़ के कन्हैया मित्तल अपने भजनों के माध्यम से श्याम बालाजी की भक्ति का रंग बिखेरेंगे। आयोजक अनिल रामनारायण अजमेरा परिवार पहूना एवं सहयोगी नारायण मोदी ने बताया कि संकीर्तन में सिंहाना के रतन राव, कानपुर की दीपांशी तिवारी और भीलवाड़ा के सोनू विश्नोई भी मधुर भजनों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर करेंगे।
आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर समिति के पदाधिकारी नटराज सिंह कारोही, ओमप्रकाश व्यास, बंशीलाल सुखवाल, शिव समदानी, मनोहर सोनी, विकास त्रिपाठी, महावीर अग्रवाल, रमेश बंसल, सांवरमल बंसल, श्याम बंसल, हिमांशु नागौरी और चंदन समदानी सहित अन्य सदस्य व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।
गौरतलब है कि इस मंदिर में जिले की एकमात्र लेटी हुई हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। पाटोत्सव एवं संकीर्तन को सफल बनाने के लिए कारोहीवासियों का भी मंदिर ट्रस्ट को पूर्ण सहयोग मिल रहा है।