भीलवाड़ा। रीको परिवहन कार्यालय के पास स्थित श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर में रविवार 28 दिसंबर 2025 को पौष बड़े का भोग लगाया जाएगा। यह आयोजन मंदिर के महंत श्री जमुना दास जी महाराज के सानिध्य में संपन्न होगा। मंदिर के पुजारी मुरारी पांडे जी ने बताया कि इस दिन हनुमान जी महाराज को विशेष पौष बड़े का भोग अर्पित किया जाएगा।
कार्यक्रम के तहत दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक भजन संध्या का आयोजन रखा गया है, जिसमें मेवाड़ के प्रसिद्ध गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे। गुंजन म्यूजिक रायला के माध्यम से भजन सम्राट मदन दास चितौड़गढ़ एवं गायक सत्तू दास द्वारा भजनों की गंगा बहाई जाएगी।
शाम 6 बजे आरती के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए मंदिर कमेटी के सभी सदस्य सक्रिय रूप से तैयारियों में जुटे हुए हैं।
इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक बाहेती, सुनील बंसल, आशीष बंसल, सुनील नवाल, आनंद राय, दीपक साहू, नरेश बिश्नोई, देवेंद्र सिंह, कालू जाट, सुरेश पाटीदार, शंकर जाट सहित अन्य सेवाभावी कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं।
मंदिर समिति ने सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भजन संध्या का लाभ लेने एवं प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है। कार्यक्रम का आयोजन श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर, पूर्व रोड, आरटीओ कार्यालय के पास, भीलवाड़ा में किया जाएगा।
