भीलवाड़ा पुनीत जैन। शास्त्री नगर में सोलंकी टॉकीज के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार अली पिता नईमुद्दीन, निवासी मोहम्मदी कॉलोनी, शास्त्री नगर की ओर से गुजर रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।