आकोला( रमेश चंद्र डाड )बीगोद स्थानीय जयपुरिया लोहार युवा कमेटी बीगोद द्वारा जयपुरिया लोहार क्रिकेट प्रिमियर लीग मैच का शुक्रवार को विधिवत् शुभारंभ किया। जयपुरिया लोहार युवा कमेटी के अध्यक्ष असलम लाहोरी ने बताया है कि 26 दिसम्बर 2025 शुक्रवार से क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। जिसका समापन 2 जनवरी 2026 शुक्रवार को होगा।
टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन समारोह के अतिथि पूर्व उप प्रधान मुबारिक लौहार , पूर्व सदर मोहम्मद हारून,समाज सेवी मुनीर ,कय्यूम,असलम नागोरी,अयुब भाई,वहिद आजाद,जाकीर जामा,जलील लाहोरी, जब्बार नागोरी, मुबारिक मिस्त्री आदि समाज के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।प्रथम मेच लोहार रोयल्स वर्सेज लौहार हंटर के बीच शुरू हुआ।
टीम के कप्तान इकबाल एवं कय्यूम है। उन्होंने बताया है कि यह युवा कमेटी विगत दो वर्ष से मेंच करवा रही है।यह तीसरे वर्ष का टूर्नामेंट है।
न्यूज़ फ्लैश प्रतिनिधि ने मैच स्थल की व्यवस्था का जायजा लिया। व्यवस्थाएं अच्छी लगी।इस अवसर पर कमेटी ने न्यूज़ फ्लैश प्रतिनिधि महेंद्र बाबेल का भी सम्मान किया।