रामधाम ट्रस्ट का साप्ताहिक रामायण पाठ नौगांवा में कल, चातुर्मास प्रवचन में गूंजा 'त्याग' का संदेश

Update: 2025-08-30 08:48 GMT

 भीलवाड़ा  । श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट का साप्ताहिक रामायण पाठ रविवार को नौगांवा स्थित सांवरिया सेठ मंदिर में दोपहर 12:30 बजे आयोजित होगा। ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को शामिल करने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों से बसों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पाठ की शुरुआत पोट मधु गौशाला में परिक्रमा के बाद होगी, जिसमें रामचरितमानस पर आधारित प्रसंगों का पाठ किया जाएगा। इस आयोजन के संयोजक प्रोफेसर जगदीश भदादा हैं। पाठ के दौरान शांतिलाल पोरवाल द्वारा गीता पाठ और नंदू बाई लड्ढा द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ भी कराया जाएगा। साप्ताहिक रामायण पाठ के प्रभारी शिव प्रकाश लाठी ने जानकारी दी कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।  

इधर, रामधाम में चल रहे चातुर्मास प्रवचन के दौरान शनिवार को स्वामी अच्युतानंद महाराज ने 'त्याग' की महिमा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भगवान राम के जीवन चरित्र का अनुसरण करने से ही हमें त्याग का असली महत्व समझ में आएगा। उन्होंने श्रोताओं को जय, पराजय, कीर्ति और अपयश से परे रहने की शिक्षा दी। स्वामी जी ने क्षमा को सबसे बड़ा गुण बताते हुए कहा कि मन की पीड़ा और पश्चाताप को बड़ों से साझा करने पर उसका समाधान जरूर मिल जाता है।

धर्म सभा के दौरान सभी भक्तों से गायों को लापसी खिलाने का आग्रह किया गया। साथ ही, यह भी घोषणा की गई कि 7 सितंबर के बाद से स्वामी अच्युतानंद रामधाम में वेद-वेदांत की विशेष कक्षाएं भी लेंगे, जिससे जिज्ञासुओं को गहन ज्ञान प्राप्त हो सकेगा। चातुर्मास के इस आयोजन में जगदीश लाहोटी, शिव जोशी, हेमंत मानसिंहका और वीणा मानसिंहका सहित कई सदस्य अपना सहयोग दे रहे हैं। पिछले 10 दिनों से मंदिर में महामृत्युंजय जाप का निरंतर जाप चल रहा है, जिससे पूरा रामधाम परिसर गूंजायमान हो रहा है और एक आध्यात्मिक माहौल बना हुआ है।

Similar News