पीथास में जलझूलनी एकादशी महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया, जुलूस में उमड़ा जनसैलाब
पीथास BHNमांडल तहसील के पीथास ग्राम में जलझूलनी एकादशी महोत्सव पर भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा l पीथास ग्रामवासियों ने बताया कि जलझूलनी एकादशी जुलूस में भगवान चारभुजा नाथ का आकर्षक श्रृंगार किया गया और गांव के सभी मंदिरों के बेवाण के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई l शोभा यात्रा में गायक कलाकार राजेश पारीक , बबलू राजस्थानी एवं पंकज राव द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई l बरसात में भी श्रद्धालु भजनों पर झूमते नजर आए l बी एन इवेंट्स पीथास द्वारा पुष्प एवं गुलाल वर्षा की गई l शोभा यात्रा मसक, ढोल ,ऊंट, घोड़े, रथ ,बैंड बाजे के साथ पीथास के प्रमुख मार्गो से होती हुई धर्म तलाई पर पहुंची जहां पर ठाकुर जी को जल में झुलाया गया l