फूलियाकलां राजेश शर्मा।नान्दसी ग्राम पंचायत के गांव कुरथल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जलझूलनी एकादशी पर श्री चारभुजा नाथ की भव्य रेवाड़ी बैंड व ढ़ोल-नगाड़ो के साथ रथ पर निकाली गई। मेले की व्यवस्था संभालने में मुख्य भूमिका निभाने वाले शिक्षक भागचन्द कुमावत ने बताया कि रेवाड़ी महोत्सव का आयोजन कुरथल के सभी ग्रामवासियों ने मिलकर किया। रेवाड़ी को देखने के लिए आसपास के गांवों से कहीं लोग पहुंचे। ठाकुर जी की शोभायात्रा सुबह 10:15 बजे हरदेवपुरा से शुरू हुई। जिसमें ठाकुर जी उस रथ पर सवार थे जो घोड़ो द्वारा खींचा जा रहा था। ड्रोन कैमरों द्वारा गुलाब के पुष्पों की वर्षा बारम्बार की जा रही थी। बाहर से बुलाई गई नृत्य करने वाली पार्टियों ने भी ग्राम वासियों को भरपूर मनोरंजन दिया था। सभी ग्रामवासी व भक्तजन ठाकुर जी की रेवाड़ी में गुलाल उड़ाते हुए दिन भर मंत्र मुग्ध होकर नृत्य करतें नजर आए। नृत्य करने वाले ऊट-घोड़ो ने लोगों को आनंद से सरोबार किया। ठाकुर जी को 6 बंदूकों से एक साथ सलामी दी गई। गांव में जगह-जगह भक्तों द्वारा फलाहार करवाया गया।
शाम को जब ठाकुर जी जल में विहार करने निकले तो हजारों की संख्या में भीड़ तालाब पर देखी गई। इसी कारण प्रशासन नें वहां पर पहले ही जवान लगा दिए थे, ताकि पानी में कोई भी अप्रिय घटना ना घटे। मेले में सभी कुरथल ग्रामवासियों एवं आस-पास के गांवों से आए भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।