सुवाणा में निकली भव्य रामरेवाड़ी

Update: 2025-09-03 13:57 GMT

 भीलवाड़ा  BHN. शहर के कोटा रोड़ स्थित सुवाणा  में स्थित श्री चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर समिति व समस्त ग्रामवासियों द्वारा जलजुलनी एकादशी के अवसर पर गांव की मुख्य गलियो एवं बाजारो से ठाकुर जी की ऐतिहासिक भव्य रामरेवाड़ी निकाली गयी। सरंपच अमित चोधरी एवं गौशाला अध्यक्ष ठाकुर रणजीत सिंह राणावत ने बताया कि रामरेवाड़ी में ग्रामीणो का नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा। ठाकुर जी का गाजे बाजे के साथ गुलाल व फूलों से पूरे गांव में भव्य जुलूस निकाला गया। श्री चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर आजाद चोक से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्ग से होता हुआ सार्वजनिक धर्म तालाब पहुंचा। जहा पर ठाकुर जी को स्नान कराकर परंपरागत तरीके से ठाकुर जी को घर घर नगर भ्रमण कराया गया। जलजुलनी एकादशी पर बड़ा मंदिर पर ठाकुर जी का मनमोहक श्रृंगार कर पूरे मंदिर को लाइट व फूलों के डेकोरेशन से दुल्हन की तरह सजाया गया। ठाकुर जी को विशेष बागा धरा कर उनका श्रृंगार किया गया।

Similar News