भीलवाड़ा : तेजाजी चौक मेले में उमड़ी भीड़, झूले-चकरी और स्टालों का लिया आनंद
भीलवाड़ा (संपत माली)। जलझूलनी एकादशी के अवसर पर तेजाजी चौक में लगने वाले तीन दिवसीय मेले का दूसरा दिन बुधवार को उत्साह और रौनक से भरा रहा। सुबह से ही शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेले में पहुंचे।
श्रद्धालुओं ने तेजाजी के दर्शन किए और मेले में लगे झूलों, चकरी व विभिन्न स्टालों का आनंद लिया। खानपान से लेकर खिलौनों और घरेलू सामान की खरीदारी के लिए मेले में लोगों की भीड़ लगी रही।
शाम ढलते ही मेले की रौनक चरम पर पहुंच गई। रंग-बिरंगी रोशनी और गूंजते संगीत के बीच डॉलर चकरी का नजारा लोगों को खूब लुभाता रहा। देर रात तक मेले में भीड़ जुटी रही और श्रद्धालु उत्साह के साथ मेले का आनंद उठाते नजर आए।
गुरुवार को मेले का तीसरा और अंतिम दिन होगा। इस दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। साथ ही विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेले का समापन होगा।