पुलिस अधीक्षक ने गुड सेमैरिटन व्यक्ति की सहायता के लिए जारी किये हेल्पलाईन नम्बर
भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने सभी एसएसओ को निर्देश दिये कि गुड सेमैरिटन व्यक्ति की सहायता के लिए उनके द्वारा प्राप्त शिकायत पर पुलिस तत्काल समाधान कर कानूनी कार्यवाही करें।
गुड सेमैरिटन व्यक्ति (जो घटना, दुर्घटना की सूचना पुलिस को देते है, घायलो की सहायता कर हॉस्पीटल लाते है) की तरफ से कोई शिकायत आती है कि गुड सेमैरिटन के कार्य की वजह से, उनको कोई परेशान करता है या किसी भी तरीके से परेशान है और उनकी शिकायत लेकर पुलिस के पास आता है, तो उनकी शिकायत को प्राथमिकता देकर व शिकायत को धैर्य पूर्वक सुनकर समस्या का तत्काल रामाधान किया जाकर तत्काल जांच कर कानूनी कार्रवाई करें।
गुड सेमैरिटन व्यक्ति द्वारा घटना, दुर्घटना या किसी आपातकाल की सूचना तुरन्त पुलिस को देते है, तथा आपातकालिन स्थिति में पुलिस की सहायता कर घायलो की जीवन रक्षा के लिए हॉस्पीटल लाते है तो उनको जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा समय-समय पर प्रोत्साहित किया जायेगा।
गुड सेमैरिटन को किसी भी प्रकार की शिकायत है तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय की मेल आईडी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस नियन्त्रण कक्ष के फोन नम्बर 01482-232675 व पुलिस नियन्त्रण कक्ष के फोन नम्बर 01482-232011 व अभय कमाण्ड के मोबाईल नम्बर 87648-57249 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत / समस्या दर्ज करा सकते है। उनकी शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही की जायेगी।