बनास नदी में पुलिस की दबिश, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो जेसीबी व बाइक जब्त, दो गिरफ्तार

Update: 2025-09-19 15:43 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। हमीरगढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को अल सुबह बनास नदी में दबिश देकर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो जेसीबी और एक बाइक जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्ताधिकारी सदर के निर्देशन में दीवान शिवराज सिंह ने अल सुबह स्वरुपगंज क्षेत्र में बनास नदी पर दबिश दी। जहां अवैध रूप से बजरी खनन व परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो जेसीबी व एक बाइक जब्त कर शुभम चौबे व बक्षु रैबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके खिलाफ एमएमआरडी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच एएसआई नरपत सिंह कर रहे हैं।

Similar News