भीलवाड़ा । प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार चोरी की एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई मारुति कार बरामद कर ली है, जबकि वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को भी जब्त किया गया है।
थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में जिलेभर में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 22 दिसंबर को याकूब खान ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि किसान भवन स्थित महावीर कॉलोनी में उसने अपनी पत्नी के नाम से पंजीकृत मारुति कार घर के बाहर खड़ी की थी, जिसे अज्ञात चोर रात के समय चुरा ले गए।
मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच तेज कर दी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इसी दौरान मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने कार चोरी की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई कार बरामद कर ली गई।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी बाइक से मौके पर पहुंचे थे और कार चोरी कर फरार हो गए थे। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में सुल्तान उर्फ तरु (38) पुत्र जीतूलाल, गणेश (36) पुत्र हिरनाथ और कैलाश (36) पुत्र कल्याण जाट, तीनों निवासी बनेड़ा शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार कैलाश के खिलाफ भीलवाड़ा और ब्यावर के विभिन्न थानों में करीब 10 मामले, गणेश के खिलाफ 7 मामले और सुल्तान के खिलाफ 3 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में प्रताप नगर थाना प्रभारी राजपाल के साथ साइबर सेल के एएसआई आशीष मिश्रा, हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह, चंद्रपाल सिंह, कॉन्स्टेबल दिलीप, पवन, हरवीर, राधे, हरि सिंह और भगवान दास की अहम भूमिका रही।
