हमीरगढ़ उप जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्यकर्मियों का शांतिपूर्ण प्रतीकात्मक विरोध
हमीरगढ़ (राजाराम वैष्णव) आगामी नर्सिंग ऑफिसर और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती को मेरिट-बोनस अंक के आधार पर नियमित भर्ती विज्ञापन शीघ्र जारी करवाने की मांग को लेकर आज जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में संविदा/निविदा नर्सेज एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर एवं प्रिंसिपल हेल्थ सेक्रेट्री चिकित्सा विभाग जयपुर के नाम ज्ञापन सौंपा व अपनी- अपनी ड्यूटी स्थान पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण एवं अनुशासित तरीके से सरकार का ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने कार्य-व्यवस्था को प्रभावित किए बिना अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया।
जिला अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि यह प्रतीकात्मक विरोध पूरी तरह से शांतिपूर्ण है और इसका उद्देश्य केवल योग्य अभ्यर्थियों के हित में मेरिट व बोनस अंक आधारित भर्ती विज्ञापन को शीघ्र जारी करवाना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए नियमित भर्ती आवश्यक है।
वहीं शंकर माली ने बताया कि सभी साथियों ने एकजुट होकर अनुशासन के साथ यह संदेश दिया है कि भर्ती प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब से सेवाओं पर असर पड़ता है। यह ज्ञापन उपजिला चिकित्सालय हमीरगढ़ के प्रभारी संजय कनवाडिया को दिया गया। इसमें सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मनीष, अखिलेश, महावीर, फारूक, गौरव, कैलाश, सौरभ, मनोज, रवि, नीलम, पूजा, पिंकी, डिंपल, कुसुम, ममता, रीना, नीतू, शैलेंद्र एवं अन्य नर्सिंग कर्मियों ने मिलकर सरकार से सकारात्मक निर्णय लेकर जल्द विज्ञापन जारी करने का आग्रह किया। स्वास्थ्यकर्मियों ने स्पष्ट किया कि उनका यह प्रयास जनहित और सेवा-भावना से प्रेरित है तथा वे आशा करते हैं कि सरकार उनकी मांगों पर शीघ्र संवेदनशील निर्णय लेगी।