आनंदधाम में ब्रजेश कुमार महाराज का उत्सव एवं पोषबड़ा महोत्सव 30 दिसंबर को
भीलवाड़ा। पुष्टिमार्गीय परंपरा से संचालित आनंदधाम हवेली मंदिर में तृतीय ग्रह पूर्व तिलकायत कांकरोली नरेश 108 ब्रजेश कुमार महाराज का उत्सव एवं पोषबड़ा महोत्सव 30 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर ट्रस्टी राजेंद्र सुमन बाहेती ने बताया कि प्रभू श्रीनाथजी व श्री द्वारकाधीश प्रभू को विशेष श्रृंगार होगा। ठाकुर जी को पोषबड़े का भोग धराया जाएगा। मंदिर परिसर में शाम 4 से 6:30 बजे तक भजन संध्या होगी। भजन गायिका युक्ति ओझा बृजभावों से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देंगी। शाम छह बजे स्व.रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान द्वारा गायिका युक्ति ओझा को राज्य स्तरीय स्व.रामजस सोडाणी स्मृति-धर्म प्रचार प्रसार सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। संस्थान के मुख्य निदेशक डॉ अशोक सोडाणी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की राष्ट्रीय महासचिव अनिता सोडाणी, अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायिका डॉ.सुमन सोनी एवं आनन्दधाम हवेली मन्दिर की मुख्य ट्रस्टी सुमन बाहेती सम्मान भेंट करेगी।
सारस्वत समाज की बैठक में हॉस्टल निर्माण एवं सामाजिक एकता पर जोर भीलवाड़ा। जिला सारस्वत संस्थान की बैठक ब्राह्मणों की सरेरी में श्री रामनारायण सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सामाजिक सुधार की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए मृत्यु भोज (चारभुजा प्रसादी) में फिजूलखर्ची रोकने हेतु केवल दो प्रकार की मिठाई बनाने का नियम लागू किया गया। बैठक में यह भी तय हुआ कि समाज में प्रथम पगड़ी समाज द्वारा ही बंधाई जाएगी। इसके अतिरिक्त विवाह में स्वर्ण लेन-देन सीमित करने, होनहार बच्चों हेतु हॉस्टल निर्माण और सामाजिक एकता पर बल दिया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्यनारायण ओझा, हेमंत ओझा सहित कई विशिष्ट अधिकारी व प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे। आगामी बैठक 25 जनवरी को चावंडिया में होगी।