भीलवाड़ा। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत एनडीआरएफ व भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली के तत्वावधान में भीलवाड़ा जिले में सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर पदों के लिए भर्ती चयन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती अभियान ग्रामीण और शहरी शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए तहसील स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।
भर्ती अधिकारी रामेश्वर लाल प्रजापति ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर भर्ती शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 22 सितंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मांडलगढ़ में भर्ती परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें कुल 68 युवाओं ने भाग लिया। इनमें से शारीरिक मापदंडों के आधार पर 46 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
आगामी भर्ती कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
23 सितंबर: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिजौलिया
24 सितंबर: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुवाणा
25 सितंबर: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हमीरगढ़
26 सितंबर: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रतापनगर, भीलवाड़ा
सभी स्थानों पर भर्ती प्रक्रिया प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगी।
पात्रता मापदंड:
लंबाई: न्यूनतम 168 सेमी
वजन: 56 किलो से 90 किलो तक
आयु सीमा: 19 वर्ष से 40 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता: दसवीं उत्तीर्ण या अनुतीर्ण, ग्रेजुएट भी आवेदन कर सकते हैं
चयनित उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट के बाद रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि एक माह की होगी, जिसके बाद उन्हें 65 वर्ष की आयु तक नौकरी दी जाएगी।
