राजस्थान जन मंच ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का प्रभु श्रीराम जी की दिव्य मूर्ति भेंट कर स्वागत किया

Update: 2025-09-23 11:07 GMT

भीलवाड़ा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के भीलवाड़ा आगमन पर पुलिस लाइन हेलीपेड पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी के सानिध्य में, भाजपा नेता एवं राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पारंपरिक अंदाज में अभिनंदन किया गया।

मुख्यमंत्री को भगवान श्रीकृष्ण का दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया, साथ ही प्रभु श्रीराम की दिव्य प्रतिमा भेंट स्वरूप भेंट की गई। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने श्रद्धा के साथ उस दिव्य प्रतिमा को सिर माथे से लगाकर आभार व्यक्त किया।


Tags:    

Similar News