भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मांडल कस्बे के एक युवक के साथ उसी के दो भाइयों ने मारपीट कर दी। इसे लेकर पीडि़त ने मांडल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। घटना, गुरुवार को हुई।
मांडल निवासी महेश कुमार पुत्र कल्याणमल बिड़ला ने अपने दो भाइयों कमलेश कुमार बिड़ला व पुखराज बिड़ला के खिलाफ रिपोर्ट दी। महेश ने रिपोर्ट में बताया कि दो अक्टूबर को सुबह 11.25 बजे वह अपने पैतृक घर पर था। इसी दौरान दोनों आरोपित आये और गाली-गलौच करने लगे। परिवादी ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उसके साथ लात-घुसों से मारपीट की, जिससे वह चोटिल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। जांच दीवान हनुमान प्रसाद कर रहे हैं।