फसल में कीटनाशक दवा छिडक़ते अचेत हुये किसान की मौत

Update: 2025-10-06 08:08 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के लक्ष्मीपुरा गांव के एक किसान की फसल में कीटनाशक दवा छिडक़ते समय हालत बिगडऩे के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

आसींद पुलिस के अनुसार, लक्ष्मीपुरा, ब्राह्मणों की सरेरी निवासी गोपाललाल भील ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि दो दिन पहले उसका छोटा भाई ईश्वर भील 32 खेत पर कपास की फसल में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव करने गया। जहां दवा छिडक़ते समय ईश्वर की हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए आसींद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।

उपचार के दौरान ईश्वर ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। 

Similar News