सवाईपुर (सांवर वैष्णव): प्रदेश में एक बार फिर सक्रिय हुए मानसून के चलते क्षेत्र की जीवनदायिनी बनास नदी अक्टूबर माह में भी अपने पूरे वेग पर बह रही है। मातृकुंडिया बांध के कैचमेंट क्षेत्र में जारी बारिश के कारण बांध के गेट खोलकर लगातार पानी की निकासी की जा रही है।
इसी के चलते सवाईपुर क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी इन दिनों उफान पर है। सोमवार रात्रि से ही नदी का जलस्तर बढ़ने लगा और मंगलवार देर रात सोलंकिया का खेड़ा व महेशपुरा के बीच स्थित पुलिया पर पानी आ गया। दोपहर तक पुलिया पर करीब एक फीट पानी बहता रहा।
हालांकि प्रशासन की ओर से लोगों को नदी पार नहीं करने की अपील की गई है, बावजूद इसके कई लोग जोखिम उठाते हुए पुलिया पार करते दिखाई दिए। ग्रामीणों के अनुसार, अगर मातृकुंडिया बांध से निकासी इसी तरह जारी रही तो अगले २४ घंटे में जलस्तर और बढ़ सकता है।
बनास नदी का यह उफान अक्टूबर माह में मानसून की वापसी के साथ एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में हलचल का कारण बना हुआ है।