रेसुन्दा में फिर बछड़े का शिकार, एक हफ्ते में चौथा वार — ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग पर उठे सवाल

Update: 2025-10-11 06:13 GMT


भीलवाड़ा (हलचल)।

बिजौलिया थाना क्षेत्र के रेसुन्दा गांव में तेंदुए का खौफ बढ़ता जा रहा है। बीती रात शिकारी बने लेपर्ड ने फिर एक बाड़े में घुसकर गाय के बछड़े को मौत के घाट उतार दिया। यह पिछले एक सप्ताह में चौथा मामला है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वन विभाग की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं।

शुक्रवार देर रात गांव के राजू गुर्जर के बाड़े में पांच गायें, दो भैंसें और तीन बछड़े बंधे थे। रात करीब 2 बजे तेंदुआ दीवार फांदकर अंदर घुसा और एक बछड़े को मुंह में दबोच जंगल की ओर खींच ले गया। सुबह जब राजू गुर्जर मवेशियों को चारा-पानी देने पहुंचे तो बछड़ा लहूलुहान अवस्था में मृत मिला।

ग्रामीण  ने बताया कि तेंदुआ पिछले सात दिनों से लगातार रेसुन्दा और आस-पास के खेतों में घूम रहा है। अब तक चार बछड़ों को अपना शिकार बना चुका है। गांव के लोग शाम ढलते ही घरों में कैद हो जाते हैं, महिलाएं और बच्चे खेतों की ओर जाने से डर रहे हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि बार-बार सूचना देने के बावजूद वन विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। न तो पिंजरा लगाया गया और न ही कोई गश्त बढ़ाई गई है। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से विरोध करेंगे।

ग्रामीणों की मांग:

वन विभाग गांव में तुरंत पिंजरा लगाकर लेपर्ड को पकड़ने की कार्रवाई शुरू करे, ताकि लोगों और मवेशियों की जान बच सके।



Similar News