फैक्ट्री जाते समय मजदूर की तबीयत बिगड़ने से मौत, मुआवजे की मांग पर गेट पर प्रदर्शन

Update: 2025-12-19 06:51 GMT

भीलवाड़ा। हमीरगढ़ के मंगरोप थाना क्षेत्र में कुम्हारिया निवासी महावीर सिंह (43) पुत्र नंदसिंह किशनावत की फैक्ट्री जाते समय अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजन, राजपूत समाज के लोग और अन्य ग्रामीण उचित आर्थिक मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री गेट पर एकत्र हो गए।

परिजन और उनके साथियों ने महावीर सिंह को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीण भगत सिंह ने बताया कि महावीर सिंह पिछले लगभग 35 वर्षों से मंडपिया स्टेशन के पास स्थित फैक्ट्री में पीस फोल्डिंग मशीन पर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं, जो पूरी तरह उनकी आय पर निर्भर थे।

ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन और प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता और मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है।

घटना के बाद फैक्ट्री परिसर में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर मंगरोप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के प्रयास किए। फैक्ट्री प्रबंधन और प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल के बीच चर्चा जारी है।

Tags:    

Similar News