कुएं में गिरी चार नीलगाय, बचाव के प्रयास

Update: 2025-12-19 04:35 GMT

बागोर कैलाश शर्मा । सहाड़ा तहसील के चीड़ खेड़ा क्षेत्र में माहानी नाड़ी रेवाड़ा रोड के पास एक खेत में बने कुएं में चार नीलगाय गिरने की घटना सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और संबंधित विभाग को सूचना दी।

बताया जा रहा है कि खेत के खुले कुएं में नीलगाय गिर गईं, जिससे वे बाहर नहीं निकल सकीं। ग्रामीणों ने नीलगायों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रयास शुरू किए और प्रशासन तथा वन विभाग से मदद की मांग की।

घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने खेतों और कुओं के आसपास सुरक्षा के इंतजाम करने की आवश्यकता जताई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Similar News