भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा चौराहा के पास शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। गुजरात से हरियाणा जा रहा आलू से भरा ट्रेलर ट्रक के साइड दबाने से अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दो लोग घायल हो गए।
घायलों की पहचान पानीपत हरियाणा के दीपक मराठा (25 ) पुत्र मासिंह और हंसराज कश्यप (40) पुत्र मुन्नशीराम कश्यप के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को उप जिला चिकित्सालय मांडल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
हादसे के चलते कुछ समय के लिए मार्ग पर जाम की स्थिति भी बन गई थी। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रेलर को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करवाया।