विहिप भीलवाड़ा महानगर की बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय

Update: 2025-10-17 12:13 GMT

  भीलवाड़ा।  विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल भीलवाड़ा महानगर की आगामी कार्यक्रमों को लेकर  बलराम व्यायाम शाला  में बड़ी बैठक संपन्न हुई। बैठक में  हुतात्मा दिवस पर रक्तदान शिविर  तथा  संस्कार सप्ताह के तहत “रन फॉर हेल्थ” और कबड्डी प्रतियोगिता  जैसे आयोजनों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही महानगर के अभ्यास वर्ग को लेकर भी योजनाएं तय की गईं।

बैठक में बताया गया कि अखिल भारतीय योजनानुसार रामजन्म मुक्ति आंदोलन में शहीद हुए रामभक्तों की स्मृति में प्रतिवर्ष देशभर में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में  भीलवाड़ा महानगर में भी रक्तदान शिविर आयोजित होगा। यह आयोजन शहीद कारसेवक  कोठारी बंधुओं की स्मृति में  किया जाएगा, जिन्होंने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी थी।

बैठक में बजरंग दल महानगर संयोजक मुकेश प्रजापत , सह संयोजक पवन ठाकुर ,  हितेश नाथ ,  अभिषेक पाराशर ,  विकास सुवालका ,  रामराव ,  निलेश सोनी ,  सत्तू  बजरंगी ,  ऋतिक , **पप्पू,  अर्जुन , देवेंद्र , राज , पिंकेश , योगेश  सहित सातों प्रखंडों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 संगठन ने आगामी कार्यक्रमों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया और समाज में स्वास्थ्य, संस्कार और सेवा के भाव को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।

Similar News