श्री सत्य साई प्रेम प्रवाहिनी रथ यात्रा का भीलवाड़ा में स्वागत

Update: 2025-10-17 12:18 GMT

  भीलवाड़ा BHNश्री सत्य साई सेवा संगठन, राजस्थान के तत्वावधान में श्री सत्य साई प्रेम प्रवाहिनी रथ यात्रा का भीलवाड़ा में  स्वागत किया गया। यह रथ चित्तौड़गढ़ जिला समिति से हस्तांतरित होकर भीलवाड़ा जिला समिति के सुपुर्द किया गया।

प्रातः 9:35 बजे प्रेम प्रवाहिनी रथ का काफिला चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा के लिए रवाना हुआ। मार्ग में नितिन स्पिनर्स में लगभग 800 से अधिक स्टाफ सदस्यों ने स्वामी के विग्रह और पादुकाओं के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहाँ श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत वातावरण में वेदपाठ एवं भजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर  दिनेश नोलखा , नितिन नौलखा  व निदेशक  प्रत्युष नौलखा ने भी आरती में भाग लेकर स्वामी के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की।

दोपहर 1:15 बजे स्वामी का मध्याह्न भोग संगम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष डॉ. एस. एन. मोदानी  के निवास  पर विधिवत अर्पित किया गया, जहाँ साई भक्तों ने मिलकर स्वामी के प्रति प्रेम और कृतज्ञता प्रकट की।

अपराह्न 4:30 बजे प्रेम प्रवाहिनी रथ की भव्य शोभायात्रा भीलवाड़ा शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। सैकड़ों साई भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मार्ग में स्वामी के दर्शन एवं पादुका स्पर्श का सौभाग्य प्राप्त किया। महिला भक्तों ने पारंपरिक परिधान में मंगल कलश यात्रा और नृत्य के माध्यम से स्वामी की वंदना की, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्ति और प्रेम से सराबोर हो गया।

संध्या 8:00 बजे प्रेम प्रवाहिनी रथ का औपचारिक हस्तांतरण समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमें राज्य एवं जिला स्तर के पदाधिकारीगण और बड़ी संख्या में साई भक्तों ने भाग लिया। रात्रि 9:00 बजे स्वामी को रात्रि भोग अर्पित कर शयन आरती के साथ दिवस की कार्यक्रम श्रृंखला सम्पन्न हुई।

यह दिव्य आयोजन दिनेश मूंदड़ा  के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर आर. के. श्रीवास्तव  श्रीमती प्रोमिला बिश्नोई ,  शुभम मूंदड़ा  ,  रजत मेहरा तथा  बी. एस. परमार सहित अनेक साई भक्त उपस्थित रहे।

आगामी कार्यक्रमों के अंतर्गत 16 से 23 अक्टूबर 2025 तक प्रेम प्रवाहिनी रथ भीलवाड़ा शहर की विभिन्न कॉलोनियों में साई भक्तों के घर-घर पधारेगा, जहाँ प्रतिदिन भजन, आरती, सेवा एवं सत्संग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

श्री सत्य साई प्रेम प्रवाहिनी यात्रा का उद्देश्य भगवान श्री सत्य साई बाबा के प्रेम, सेवा, सत्य, शांति और अहिंसा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना तथा समाज में निस्वार्थ प्रेम, एकता और सद्भावना की भावना को जागृत करना है।

Similar News