नगर विकास न्यास द्वारा निष्पक्ष रूप से आवंटित भूखण्डों से जिले वाससियों में उत्साह
भीलवाड़ा । राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के सानिध्य में हाल ही में नगर विकास न्यास द्वारा आयोजित लॉटरी में सफल हुए आवेदकों ने मुख्यमंत्री, राज्य सरकार, एवं जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।
सफल आवेदको ने जिले में संयुक्त रूप से आभार यात्रा निकाली एवं उनकी इस भाग्यशाली जीत को राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की पारदर्शी व्यवस्था का परिणाम बताया।
इस दौरान विजेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप 16 अक्टूबर 2025 को स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के आतिथ्य में लॉटरी प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी रूप से आयोजित किया गया जिसमें उन्हें अपनी किस्मत का मीठा फल मिला है। उन्होंने जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के नेतृत्व में कार्य कर रहे जिला प्रशासन एवं नगर विकास न्यास की निष्पक्ष भूमिका की भी सराहना की जिसने इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिला कलक्टर संधू ने लॉटरी के सफल आवेदकों को बधाई प्रेषित की साथ ही अन्य आवेदकों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों पर भी पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से संज्ञान लेने की बात कही।