भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के करेड़ा थाना इलाके में एक किसान की कृषि कार्य करते समय अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई।
सहायक उप निरीक्षक रेवत सिंह ने बताया कि सिजाड़ी का बाडिय़ा गांव निवासी सुवालाल 46 पुत्र रेमता बलाई सोमवार सुबह खेत पर चारा लाने गये थे। जहां उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें करेड़ा अस्पताल ले गये, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे की रिपोर्ट मृतक के भतीजे भैंरू पुत्र गोपी सालवी ने करेड़ा पुलिस को दी है।