स्लीपर बसों की हड़ताल खत्म — यात्रियों की सुरक्षा पर अब होगा सख्त पालन

Update: 2025-11-05 01:49 GMT


भीलवाड़ा/जयपुर| हलचल न्यूज

राजस्थान में चार दिन से जारी प्राइवेट स्लीपर बस ऑपरेटर्स की हड़ताल मंगलवार को खत्म हो गई। परिवहन मुख्यालय में हुई अहम बैठक के बाद यूनियन ने बिना किसी शर्त के हड़ताल वापस लेने की घोषणा की। इस फैसले से प्रदेशभर में रुकी परिवहन सेवाओं को अब राहत मिलेगी और यात्रियों को फिर से बसें मिलनी शुरू होंगी। इसी के साथ भीलवाड़ा ओर प्रदेश में  चार दिन से थमे चक्के फिर चल पड़े

बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा के निर्देश पर परिवहन विभाग के शीर्ष अधिकारियों और बस ऑपरेटर्स यूनियन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान सरकार ने साफ कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए बिना बॉडी कोड और सुरक्षा मानकों को पूरा किए किसी भी स्लीपर बस को संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बस ऑपरेटर्स यूनियन ने कहा कि वे सरकार के सभी दिशा-निर्देशों और सुरक्षा मानकों का पालन करेंगे ताकि यात्रियों की सुरक्षा में कोई समझौता न हो।

बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग आने वाले दिनों में सभी प्राइवेट बसों का तकनीकी निरीक्षण करेगा और जो बसें मानकों पर खरी नहीं उतरेंगी, उन्हें संचालन से बाहर किया जाएगा।


Similar News