भीलवाड़ा उपवन संरक्षक मरिय शाईन ए ने रेंज अधिकारियों की बैठक ली, दिए दिशा निर्देश

Update: 2025-11-24 08:35 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। वन विभाग कार्यालय में शनिवार को नवनियुक्त उपवन संरक्षक मरिय शाईन ए ने चार्ज संभालने के बाद जिले के वन रेंज अधिकारियों की पहली बैठक ली। बैठक में भीलवाड़ा के आरएफओ प्रशांत गर्ग, गंगापुर व आसींद की गीता शर्मा, जहाजपुर व शाहपुरा के राजेंद्र कुमार शर्मा, मांडलगढ़ के मनेन्द्रपाल सिंह चौहान और नए एसीएफ सज्जन कुमार कनवाडिय़ा उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपवन संरक्षक ने सभी रेंज अधिकारियों से उनके क्षेत्र में चल रहे कार्यों और समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फॉरेस्ट से जुड़ी चुनौतियों का समय रहते समाधान किया जाए और विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।

मरिय शाईन ए ने बताया कि शुक्रवार को जारी ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार उन्हें भीलवाड़ा जिले में नियुक्त किया गया है और यह बैठक कार्यों का जायजा लेने तथा वन विभाग की समस्याओं को समझने के उद्देश्य से ली गई।

Similar News