एवीवीएनएल अधिकारियों पर प्रताडऩा और रिश्वत मांगने का आरोप, ग्रामीण ने की कलेक्टर से शिकायत
भीलवाड़ा बीएचएन। खैराबाद गांव के गोपाल लाल पुत्र चतरा गाडरी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर एवीवीएनएल ग्रामीण अधिकारियों पर प्रताडऩा करने, रिश्वत मांगने और धमकाने के आरोप लगाए हैं। परिवादी ने बताया कि उसने वर्ष दो हजार चौबीस में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, लेकिन कर्मचारियों ने चौबीस हजार रुपये की रिश्वत और बीस हजार रुपये की आरमेड़ थ्री फेस केबल अनुचित रूप से मंगवाने का दबाव बनाया।
कलेक्टर और एसीबी को की थी शिकायत
गोपाल के अनुसार उसने इस मामले की शिकायत जिला कलेक्टर कार्यालय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाड़ा और राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई की बजाय उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बढ़ गया।
शिकायत उठाने के लिए दबाव
गोपाल ने शिकायत में बताया कि दोनों अधिकारी उसके कार्यस्थल फैक्ट्री पहुंचे और मालिक के साथ मिलकर उसे समझौते के लिए मजबूर किया। शिकायत उठाने के बदले पचहत्तर हजार रुपये देने की पेशकश की गई।
इनकार करने पर धमकी
गोपाल ने कहा कि उसके मना करने पर जेईएन ने धमकी दी कि वह फेक्टरी से निकालवा देगा और फोर व्हीलर से टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाया जा सकता है। यहां तक कहा कि पैसा और पावर दोनों मेरे पास है तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
नौकरी छोडऩे पर मजबूर
लगातार दबाव और प्रताडऩा के चलते शिकायतकर्ता ने इक्कीस नवंबर दो हजार पच्चीस को मजदूरी छोड़ दी और अब बेरोजगारी की स्थिति में है।
फसल भी हुई नष्ट
शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि समय पर कनेक्शन नहीं मिलने के कारण उसकी छह बीघा गेहूं की खड़ी फसल सूख गई। उसने कलेक्टर से उचित मुआवजे की भी मांग की।
कार्रवाई की मांग
गोपाल गाडरी ने जिला प्रशासन से संबंधित एईएन और जेईएन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की अपील की है।
