भीलवाड़ा में पॉलीहाउस और शेडनेट खेती को बढ़ावा: सरकार ने क्षेत्र सीमा घटाई, अब अधिक किसान होंगे लाभान्वित

Update: 2025-12-14 08:30 GMT


भीलवाड़ा। प्रदेश सरकार ने पॉलीहाउस और शेडनेट आधारित आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत मिलने वाले अनुदान का दायरा बढ़ाते हुए पॉलीहाउस और शेडनेट निर्माण के लिए निर्धारित क्षेत्र सीमा को 4000 वर्ग मीटर से घटाकर 2500 वर्ग मीटर कर दिया गया है। इससे अधिक किसानों को योजना का लाभ मिल सकेगा।

उद्यान विभाग के अनुसार पहले 4000 वर्ग मीटर क्षेत्र में पॉलीहाउस लगाने से केवल 40 किसान ही लाभान्वित हो पा रहे थे, लेकिन क्षेत्र घटकर 2500 वर्ग मीटर हो जाने से 54 किसान इस योजना का लाभ ले सकेंगे। यानी 14 और किसान अतिरिक्त रूप से लाभान्वित होंगे। सरकार का उद्देश्य आधुनिक तकनीक वाली नियंत्रित खेती को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ सके।

अनुदान दर में राहत

पॉलीहाउस और शेडनेट निर्माण पर सरकार लघु और सीमांत किसानों के साथ एससी-एसटी वर्ग के किसानों को 70 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है। जबकि सामान्य श्रेणी के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध है। इस वजह से किसानों की रुचि लगातार बढ़ रही है और आवेदनों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है।

जिले में बढ़ रही हाईटेक खेती

भीलवाड़ा जिले में पॉलीहाउस और शेडनेट में खीरा, शिमला मिर्च और डच रोज जैसी फसलों की बड़े पैमाने पर खेती हो रही है। साधारण खेती की तुलना में नियंत्रित वातावरण में उत्पादकता कई गुना अधिक होने से किसान तेजी से इस ओर आकर्षित हो रहे हैं।

सरकार का यह निर्णय किसानों की आय बढ़ाने और अधिक संख्या में किसानों को आधुनिक खेती से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Similar News