भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल में रक्तदान से बची आईसीयू में भर्ती महिला की जान

Update: 2025-12-21 09:50 GMT


भीलवाड़ा हलचल ।

महात्मा गांधी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक गंभीर महिला पीड़ित को आज A पॉजिटिव फ्रेश रक्त की तत्काल आवश्यकता पड़ने पर रक्तवीर विक्रम दाधीच ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए तुरंत महात्मा गांधी ब्लड बैंक पहुंचकर अपने जीवन का 111वां रक्तदान किया। उनके इस त्वरित सहयोग से पीड़ित को समय पर रक्त उपलब्ध हो सका।

नियमित रूप से रक्तदान करने वाले विक्रम दाधीच लंबे समय से मानवता की सेवा का संदेश देते आ रहे हैं। महिला पीड़ित की जान बचाने के लिए रक्तवीर हरेंद्र कुमार, प्रदीप गोस्वामी, आशीष पोरवाल, हरीश भारद्वाज और इंद्रजीत ने भी महात्मा गांधी ब्लड बैंक में रक्तदान कर सहयोग किया।विक्रम दाधीच ने बताया कि वर्तमान समय में रक्त की कमी बनी हुई है, ऐसे में युवाओं को आगे आकर मानवता की सेवा के लिए रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। उन्होंने इस पुनीत कार्य में सहयोग करने वाले सभी रक्तदाताओं का आभार भी प्रकट किया।

Similar News