बड़ा हादसा टला: शाम की सब्जी मंडी में बड़ा हादसा टला, भरभरा कर गिरा मकान का छज्जा!

Update: 2026-01-14 16:56 GMT


​भीलवाड़ा (विजेंद्र सिंह) | शहर के व्यस्ततम इलाके शाम की सब्जी मंडी में बुधवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पुराने मकान का छज्जा अचानक भरभरा कर नीचे आ गिरा। गनीमत यह रही कि हादसा रात के समय हुआ, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई।

​दिन में होता तो मच सकती थी तबाही

​जानकारी के अनुसार, शाम की सब्जी मंडी स्थित प्रकाश पतंग सेंटर के ठीक सामने एक मकान का छज्जा अचानक ढह गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छज्जा गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। चूंकि हादसा रात के वक्त हुआ जब मंडी खाली थी, इसलिए कोई चपेट में नहीं आया।


भीड़भाड़ वाला इलाका, प्रशासन की चिंता बढ़ी

​बता दें कि जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां दिनभर सब्जी मंडी लगती है और हजारों लोगों की आवाजाही बनी रहती है। अगर यही हादसा दिन के समय हुआ होता, तो कई लोग इसकी चपेट में आ सकते थे और बड़ी जनहानि हो सकती थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जर्जर निर्माणों को लेकर रोष भी जताया है।

Similar News