अग्रवाल महिला औ ने कच्ची बस्ती के नौनिहालों के बीच मनाया मकर संक्रांति पर्व
*
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर प्रदेश अग्रवाल महिला सम्मेलन एवं जिला महिला सम्मेलन द्वारा जरूरतमंद बच्चों के मध्य अपने सेवा प्रकल्प को पूर्ण किया।
प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ नीतू जालान एवं अर्पित अग्रवाल ने बताया कि महिला प्रदेश अध्यक्ष रूपा परसरामपुरिया एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित नागौरी की उपस्थिति में प्रदेश एवं जिला महिला व युवा सम्मेलन के सदस्यों द्वारा घुमंतू विद्यालय के विद्यार्थियों को ठंड से बचाव हेतु कपड़े,अध्ययन सामग्री,स्वच्छता किट और मिठाईयां का वितरण किया गया।
महिला प्रदेश महामंत्री नूतन सिंगला ने बताया कि भीलवाड़ा में रिंग रोड स्थित कच्ची बस्ती में घुमंतू विद्यालय के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है।
इसी क्रम में बच्चों की जरूरत के अनुसार उन्हें विभिन्न सामग्री उपलब्ध कराई गई। प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता मिशन को ध्यान में रखते हुए बच्चों को स्वच्छता संदेश देते हुए उन्हें टॉयलेटरी कीट उपलब्ध वितरित किए गए जिससे वह अपनी दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता को सम्मिलित कर सके।
जिला महिला अध्यक्ष सरिता बेरिया ने बताया कि इस भीषण ठंड में भी विद्यार्थियों के कक्षा में बैठने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं थे इसलिए सम्मेलन द्वारा बच्चों के बैठने के लिए दरिया और कंबल भी उपलब्ध कराए गए हैं।
