वाहन चालकों को यातायात नियमों की दी जानकारी

Update: 2026-01-29 19:02 GMT


भीलवाड़ा।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत भीलवाड़ा यातायात पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के उद्देश्य से आमजन को जागरूक किया गया।

यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने, गलत दिशा व खतरनाक तरीके से वाहन न चलाने, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने तथा चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई।

पुलिस द्वारा बताया गया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध बीएनएस 2023 की धारा 281 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

भीलवाड़ा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित वाहन चलाकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सहयोग करें।

Similar News