भीलवाड़ा |
एकादशी के पावन अवसर पर श्री श्याम मंदिर, काशीपुरी धाम, भीलवाड़ा में आयोजित भव्य श्याम सुमिरन कार्यक्रम श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 7:15 बजे बाबा श्री श्याम के पूजन, अभिषेक एवं आकर्षक श्रृंगार के साथ किया गया।
भजन गायक अभि अनुज पारेख (भीलवाड़ा) ने “हारे का सहारा श्याम हमारा”, “खाटू वाले श्याम तेरी जय हो” एवं “श्याम तेरी बंसी पुकारे” जैसे भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। बच्ची किसा पारीख ने भी भजनों से समा बांधा ।मंदिर परिसर देर रात तक श्याम नाम के जयकारों से गूंजता रहा।
समिति अध्यक्ष श्री सुरेश पोद्दार ने बताया कि एकादशी के अवसर पर आयोजित यह श्याम सुमिरन बाबा की विशेष कृपा से अत्यंत सफल रहा तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने धर्मलाभ लिया।
वहीं मीडिया प्रभारी श्री पंकज अग्रवाल ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का फेसबुक लाइव प्रसारण भी किया गया, जिससे दूर-दराज के श्याम भक्तों ने भी बाबा के दर्शन कर भजनों का आनंद लिया।
कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।