घोसी प्रीमियर लीग (सीज़न–1) का सफल समापन – घोसी स्ट्राइकर्स बनी विजेता टीम
भीलवाड़ा, घोसी प्रीमियर लीग (सीज़न–1) का आयोजन संपन्न हुआ। फ़ाइनल मुकाबले में घोसी स्ट्राइकर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए घोसी ईगल्स को हराकर टूर्नामेंट का पहला खिताब अपने नाम किया।
इस अवसर पर घोसी समाज के सभी वरिष्ठ एवं बुज़ुर्ग सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
टूर्नामेंट को न केवल भीलवाड़ा बल्कि जोधपुर, मंदसौर, अजमेर और रतलाम के खिलाड़ियों की सक्रिय भागीदारी ने और भी खास बना दिया। यह आयोजन घोसी समाज के युवाओं के बीच खेल भावना, एकता और भाईचारे का अद्भुत उदाहरण साबित हुआ।
यह पूरा आयोजन “युथ घोसी एसोसिएशन ट्रस्ट ऑफ घोसी समाज भीलवाड़ा” के सहयोग, मार्गदर्शन और संरक्षण में संपन्न हुआ, जिन्होंने समाज के युवाओं को एकजुट करने और खेल भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।