किसानों को खराबे का पुरा मुआवजा मिलेगा, मेजा नहर का होगा मेंटेंनेंस, 10 करोड़ का बजट स्वीकृत- विधायक कोठारी

Update: 2025-09-18 07:48 GMT

 भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि किसानों अतिवृष्टि से हुये नुकसान का पूरा मुआवजा मिलेगा। साथ ही मेजा नहर का मेंटेंनेंस भी होगा। इसके लिए बजट भी स्वीकृत हो चुका है।

कोठारी ने मीडिया से बात करते हुये कहा कि अत्यधिक बारिश से किसानों की फसलें खराब हुई है। इससे किसानों को हुये नुकसान को लेकर देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी गंभीरता दिखाई है। सीएम ने सदन में कहा था कि किसानों को जितना भी नुकसान हुआ है, उसका पूरा मुआवजा मिले। कोठारी ने कहा कि इस बार 33 प्रतिशत खराबा वाले किसानों को भी मुआवजा दिया जायेगा। इस खराबे को लेकर आज उन्होंने राजस्व अधिकारियों की मीटिंग लेकर फसल खराबे की रिपोर्ट तैयार कर किसानों को जल्द राहत देने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि एक अगस्त से ही रिपोर्ट ली जा रही है। सांगानेर व पुर क्षेत्र को जोड़ते हुये 15 अक्टूबर तक फाइनल रिपोर्ट ली जायेगी। इसके बाद किसानों को खराबे का पूरा मुआवजा दिलाया जायेगा।

किसानों की भूमि सिंचित होगी, मेजा नहर को करवाया जायेगा रिपेयर

विधायक कोठारी ने कहा कि इस सभी किसानों की मेजा बांध कई वर्षों बाद इस बार पूरा भरने में है। मात्र दो ही फीट खाली रहा है। इस सत्र में सभी किसानों की भूमि सिंचित होगी। मेजा बांध से जो नहर निकलती है। उन सभी नहरों की सफाई और मेंटेंनेंस करने के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। सरकार ने मेजा नहर के लिए दस करोड़ रुपये का बजट दिया है। एफएसटी भी स्वीकृत हो गई है और टैंडर भी लग चुके हैं। जल्द ही वर्क ऑर्डर पहुंचेंगे और काम शुरु होगा। इसके बाद अंतिम छोर तक के किसान तक मेजा का जल पहुंचेगा। 

Similar News