भीलवाड़ा जिले को “जल संचय जन भागीदारी 1.0 अवार्ड” — राष्ट्रीय जल मिशन द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जिला कलेक्टर सम्मानित

Update: 2025-11-05 08:23 GMT

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले को जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय जल मिशन (National Water Mission) की ओर से भीलवाड़ा जिले को “जल संचय जन भागीदारी (JSJB) 1.0 अवार्ड (Category-1)” से सम्मानित किया गया है। इस अवार्ड के अंतर्गत जिले को ₹2 करोड़ का नगद प्रोत्साहन भी प्रदान किया जाएगा।

यह सम्मान राष्ट्रीय जल मिशन की अतिरिक्त सचिव एवं मिशन निदेशक सुश्री अर्चना वर्मा, आईएएस द्वारा जिला कलेक्टर श्री जसमींत सिंह संधू को संबोधित पत्र के माध्यम से प्रदान करते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले ने जल संरक्षण और समुदाय आधारित जन भागीदारी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

सुश्री वर्मा ने अपने पत्र में लिखा कि —“भीलवाड़ा जिले की टीम ने जल सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए न केवल जल संरक्षण में सफलता पाई है, बल्कि समाज में जल के प्रति सम्मान और व्यवहारिक परिवर्तन की भावना को भी पुनर्जीवित किया है।”

उन्होंने जिला प्रशासन के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भीलवाड़ा ने समुदाय आधारित जल संरक्षण के मॉडल को प्रभावी रूप से लागू किया है, जो अन्य जिलों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है।

राष्ट्रीय जल मिशन ने आगे “JSJB 2.0” के तहत देशभर में 10 मिलियन आर्टिफिशियल रिचार्ज और वाटर कंजर्वेशन स्ट्रक्चर तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें भीलवाड़ा से भी इसी तरह की उत्कृष्ट भागीदारी की उम्मीद जताई गई है।

भीलवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा पिछले एक वर्ष में जल संचय एवं पुनर्भरण के अनेक मॉडल विकसित किए गए हैं, जिनमें ग्राम स्तर पर सामुदायिक भागीदारी, तालाबों का पुनर्जीवन, एनिकट निर्माण, और जल स्रोतों के संरक्षण को प्राथमिकता दी गई है।

Similar News