जल जीवन मिशन-हर घर जल के अंतर्गत 100 फीसदी घरेलू जल कनेक्शन हासिल करने वाला राज्य का पहला ब्लॉक बना मांडल

Update: 2024-07-23 07:47 GMT

भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा की मंशानुसार राजस्थान सरकार राज्य के सभी ग्रामीण परिवारों को नल के कनेक्शन से पर्याप्त मात्रा में, निर्धारित गुणवत्ता और नियमित तथा दीर्घकालिक आधार पर सुरक्षित एवं पीने योग्य जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का लक्ष्य पूरा करने हेतु प्रतिबद्ध है।

इस उद्देश्य को पूरा करते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता की मजबूत इच्छाशक्ति और मार्गदर्शन में भीलवाड़ा जिले ने जल जीवन मिशन में अनोखी उपलब्धि हासिल की है। जिले का मांडल ब्लॉक राज्य का ऐसा पहला ब्लॉक बन गया है जहां जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा हैं।

मांडल ब्लॉक ने जल जीवन मिशन में 100 प्रतिशत कवरेज की महत्वपूर्ण उपलब्धि अर्जित की

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार भीलवाड़ा जिला जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन में तेजी से आगे बढ़ रहा हैं। जल जीवन मिशन- हर घर जल योजना के तहत जिले का माण्डल ब्लॉक राज्य का पहला ऐसा ब्लॉक बन गया हैं, जहां शत प्रतिशत घरों में नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जा रहा हैं। मांडल ब्लॉक 100 प्रतिशत घरेलू जल कनेक्शन के साथ पूरी तरह सैचुरेटेड हो गया हैं, जो की एक ऐतिहासिक उपलब्धि हैं। मेहता ने बताया कि माण्डल ब्लॉक के शत प्रतिशत घरों जिनकी संख्या 29 हजार 524 हैं, सभी में क्रियाशील घरेलू जल कनेक्शन के माध्यम से लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जा रहीं हैं।

कुछ इस तरह चला अभियान

अधिशाषी अभियंता परियोजना खंड माण्डल सिद्धार्थ टाक ने बताया कि भीलवाडा जिले में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृति मार्च 2021 में हुई। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ब्लॉक माण्डल में घर घर नल कनेक्शन प्रदान करने के लिए वित्त विभाग द्वारा “माण्डल- करेड़ा चरण द्वितीय पैकेज” की 260 करोड़ रु की प्रशासनिक स्वीकृति 11 फरवरी 2021 को जारी की गई तथा 16 जुलाई 2021 को 158.22 करोड़ रु की तकनीकी स्वीकृति जारी की गई। साथ ही 21 दिसंबर 2021 को अतिरिक्त मुख्य अभियंता (प्रोजेक्ट) संभाग अजमेर द्वारा इसका कार्यादेश जारी किया गया। इस पैकेज में माण्डल ब्लॉक के लिए कुल 345 किलोमीटर पाइपलाइन, 3 पम्प हाउस (भादू, भगवानपुरा, बागौर), 24 उच्च जलाशयों का निर्माण करवाया गया।

उन्होंने बताया कि माण्डल ब्लॉक के अनुमानित जनसंख्या 147328 तक कुल 29524 घरों में जल जीवन मिशन-हर घर जल योजना के तहत इस वर्ष 12 जुलाई तक शत प्रतिशत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी हैं। जिनमें से 16,315 (क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन) परियोजना खण्ड माण्डल एवं 13209 एफएचटीसी नियमित जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग वृत भीलवाड़ा द्वारा किये गए हैं। साथ ही माण्डल ब्लॉक को जल जीवन मिशन की ऑनलाइन साईट (आईएमआईएस) पर शत प्रतिशत पूर्ण कर दिया गया है।

अधीक्षण अभियंता परियोजना वृत द्वितीय राजीव सुगोत्रा ने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा लगातार जिला जल एवं स्वच्छता समिति और जल जीवन मिशन की बैठक लेकर जिले में हर घर जल अभियान की प्रगति की मॉनिटरिंग की जा रही हैं। साथ ही फील्ड में जाकर जल कनेक्शन कार्यों में गति लाने के साथ पेयजल गुणवत्ता को बरकरार रखने के निर्देश दिए गए, जिसके फलस्वरूप यह लक्ष्य पीएचईडी टीम द्वारा समय पर अर्जित कर लिया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विभागीय अभियंताओं द्वारा तकनीकी व किफायती योजना बनाकर, प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य संपादन करवाकर निर्धारित समयावधि में माण्डल ब्लॉक के समस्त वासियों को समुचित मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा हैं।

ग्रामवासियों ने जताया आभार

ग्राम लिरडिया के सरपंच देवी लाल जाट के अनुसार घरेलू जल कनेक्शन होने से पूर्व समस्त ग्रामवासी सार्वजनिक स्टैंड पोस्ट या कुएं से पानी भरते थे, वर्तमान में अपने घर में ही स्थापित घरेलू नल कनेक्शन से शुद्ध पेयजल का लाभ उठा पा रहे है।

स्थानीय ग्रामीण पूजा भांभी के अनुसार पूर्व में गांव की औरतों को कई किलोमीटर दूर से पानी उठा कर लाना पड़ता था। परंतु जल जीवन मिशन के अंतर्गत उन्हें प्रदान घरेलू नल कनेक्शन प्राप्त होने से उन्हें पूर्ण रूप से राहत मिल गई है। वे सरकार की जल जीवन मिशन योजना से बेहद खुश और संतुष्ट हैं।

क्या हैं जल जीवन मिशन

15 अगस्त, 2019 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाल किले की प्राचीर से देश के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर को नियमित आधार पर पेयजल उपलब्ध कराने वाली घरेलू नल कनेक्शन की योजना ’जल जीवन मिशन’ (जे.जे.एम.) की घोषणा की गई। इस मिशन का लक्ष्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्रति व्यक्ति प्रति दिन 55 लीटर पानी की आपूर्ति से ‘‘कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन‘‘ (एफएचटीसी) के माध्यम से हर घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना हैं।

जल जीवन मिशन के द्वारा न केवल पानी उपलब्ध कराया जाता है बल्कि यह भी सुनिश्चित किया जाता हैं कि हर बार गुणवत्तापूर्ण पानी की आपूर्ति की जाए। जल जीवन मिशन कई तरह से समाज को प्रभावित कर रहा है। नियमित रूप से नल के पानी की आपूर्ति से महिलाओं और युवा लड़कियों को अपनी दैनिक घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए बड़ी मात्रा में पानी ढोने की मेहनत से राहत मिल रही है। दूसरी तरफ, महिलाएं पानी इकट्ठा करने से बचाए गए समय का उपयोग आय सृजन गतिविधियों के लिए, नए कौशल सीखने और अपने बच्चों की शिक्षा में सहायता के लिए कर सकती हैं।

Similar News