पुलिस को देख भागा तस्कर, कार से 105 किलो डोडा पोस्त बरामद

Update: 2025-09-03 14:03 GMT

 रायला(लकी शर्मा)। रायला थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान स्विफ्ट कार से 105 किलो 820 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है, जबकि तस्कर भागने में सफल रहे।

रायला पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश से चलाये जा रहे अभियान के तहत रायला पुलिस ने भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे पर नाकाबंदी की। इस दौरान आई एक स्विफ्ट कार पुलिस को देखकर पुन: उसी दिशा में भागने लगी। शंका होने पर पुलिस ने पीठा किया। पुलिस को पीछे आता देखकर लांबिया टोल के पास चालक कार को छोडक़र भाग गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 10 प्लास्टिक कट्टों में 105 किलो 820 ग्राम डोडा पोस्त मिला, जिसे कार सहित जब्त कर लिया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है, जिसकी अग्रिम जांच बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा को दी गई।  

Similar News