बदली दीपावली की छुट्टियां:: अब 13 से 24 अक्टूबर तक रहेंगे स्कूल बंद, सेकंड टेस्ट की डेट भी खिसकेगी

Update: 2025-09-03 19:40 GMT

भीलवाड़ा हलचल।

राजस्थान के सरकारी और निजी स्कूलों में दीपावली की छुट्टियों का कैलेंडर बदल गया है। पहले जहां ये अवकाश 16 से 27 अक्टूबर तक तय थे, वहीं अब विद्यार्थियों को छुट्टियां 13 से 24 अक्टूबर तक मिलेंगी।

बुधवार शाम को माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने आदेश जारी किए। यह बदलाव शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर किया गया है। छुट्टियों की अवधि पहले की तरह 12 दिन ही रहेगी, बस तारीखें आगे खिसका दी गई हैं।

इस बदलाव के साथ 12 अक्टूबर को रविवार होने से स्कूल वास्तव में 11 अक्टूबर तक ही चलेंगे और फिर सीधा 25 अक्टूबर (शनिवार) से खुलेंगे।

सेकंड टेस्ट भी आगे बढ़ेगा

छुट्टियों की नई तारीखें आने से परीक्षा शेड्यूल पर भी असर पड़ेगा। शिविरा पंचांग के मुताबिक 13 से 15 अक्टूबर तक सेकंड टेस्ट होना था। अब यह परीक्षा अवकाश खत्म होने के बाद 25 से 28 अक्टूबर के बीच आयोजित की जा सकती है।

Similar News