निशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर में 136 रोगी लाभान्वित

Update: 2024-12-22 13:54 GMT



भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से रविवार को भारत विकास भवन शास्त्री नगर पर आयोजित निशुल्क दवा वितरण एवं चिकित्सा शिविर में 136 रोगी लाभान्वित हुए। शाखा के सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि सुबह योग शिविर में योग गुरु कलकीराम पारीक ने सभी को योग अभ्यास कराया। शिविर में मधुमेह की दवा 71 लोगो को वितरित की गईं। बीपी एवं शुगर जांच 56 लोगो की हुई। एक्यूप्रेशर विधि से 9 लोगो की चिकित्सा की गईं। फिजियोथैरेपी चिकित्सा डॉ. वर्षा काबरा ने की। शिविर में जगदीश काबरा, पारसमल बोहरा, बालमुकुंद डाड, मनोज माहेश्वरी, शिवनारायण ईनाणी, केजी सोनी, भूपेंद्र मोगरा, वंदना अग्रवाल, सरोज पोद्दार एवं बालकिशन पारीक का सहयोग रहा। सेवा प्रकल्प के तहत शाखा की ओर से 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन निशुल्क रोगियों को उपचार हेतु उपलब्ध है। वर्तमान में 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटेर मशीन रोगियों को निशुल्क उपचार हेतु दी हुई है। मेडिकल उपकरण बैंक प्रकल्प के तहत तीन फोल्डिंग बेड ,दो व्हीलचेयर, एक वॉकर, एक नेबुलाइजर एवं एक फेलगम सक्शन मशीन भी रोगियों को निशुल्क उपलब्ध है।

Similar News

राष्ट्र सेविका समिति का भीलवाड़ा में पथ संचलन:शहरवासियों ने फूल बरसाकर किया स्वागत, गूंजे देशभक्ति के जयकारे भीलवाड़ा7 घंटे पहले शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। - Dainik Bhaskar शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। भीलवाड़ा में राष्ट्र सेविका समिति की ओर से प्रतिवर्ष की भांति निकलने वाला पथ संचलन आज नगर परिषद ग्राउंड से निकला। बड़ी संख्या में मातृशक्ति ताल और घोष के साथ कदम मिलाते हुए शामिल हुई। दोपहर साढ़े 3 बजे प्रचल की आज्ञा के साथ पथ संचलन चित्रकूट धाम से आरंभ होकर संकटमोचन बालाजी मंदिर, गोल प्याऊ चौराहा, नेताजी सुभाष मार्केट, इंद्रा सर्किल, देहली स्वीट्स, भोपाल क्लब, सूचना केंद्र, बालाजी मार्केट, गोल प्याऊ, रेलवे स्टेशन (अंबेडकर सर्किल), राजेंद्र मार्ग, चाणक्य सर्किल होते हुए पुनः चित्रकूट धाम पहुंचकर संपन्न हुआ।