ओराई नहर में 19 को छोड़ेंगे पानी
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-01-14 12:27 GMT
आकोला (रमेश चंद्र डाड) ओराई सिंचाई परियोजना की नहर में तृतीय सिंचाई के पानी छोड़ने लिए जल वितरण समिति की बैठक बरूंदनी से तीन किमी दूर के जालेश्वर महादेव के यहां हुई ।
ओराई जल वितरण समिति के अध्यक्ष शम्भू लाल मीणा ने बताया कि तृतीय सिंचाई के लिए पानी 19 जनवरी रविवार को छोड़ा जाएगा।
बांध में 20 फीट पानी है। किसानों से सिंचाई के लिए छोड़े जाने वाले पानी का सदुपयोग करने की अपील जल उपयोगिता संगम के अध्यक्षों की ओर से की गई।