मुस्कान फाउण्डेशन द्वारा कडकडाती सर्दी में बांटे 195 स्वेटर्स

By :  vijay
Update: 2024-12-20 13:03 GMT

भीलवाडा -मुस्कान फाउण्डेशन द्वारा शुक्रवार को कडकडाती ठंड से बचाव हेतु रा.उ.प्रा.वि. कंवलियास में 48 एवं रा.उ.प्रा.वि. बनका खेडा में 147 स्वेटर वितरित किये।संस्था के अध्यक्ष जय गुरनानी ने जानकारी देकर बताया कि ’विद्या परम बलम सेवा के तहत दिन प्रतिदिन बढती सर्दी को देखते हुए सरकारी स्कूलों के जरूरत मंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किये। छात्र-छात्राओं ने मौके पर ही स्वेटर पहनकर प्रसन्नता जाहिर की।

इस अवसर पर दीपक केसवानी, दीपक मेहता, मोहित संगतानी, हिमंाशु, अमीत वर्मा सहित मुस्कान फाउण्डेशन के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षको एवम् ग्रामीणो ने मुस्कान फाउण्डेशन टीम का अभिनन्दन कर आभार प्रकट किया।

Similar News

राष्ट्र सेविका समिति का भीलवाड़ा में पथ संचलन:शहरवासियों ने फूल बरसाकर किया स्वागत, गूंजे देशभक्ति के जयकारे भीलवाड़ा7 घंटे पहले शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। - Dainik Bhaskar शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। भीलवाड़ा में राष्ट्र सेविका समिति की ओर से प्रतिवर्ष की भांति निकलने वाला पथ संचलन आज नगर परिषद ग्राउंड से निकला। बड़ी संख्या में मातृशक्ति ताल और घोष के साथ कदम मिलाते हुए शामिल हुई। दोपहर साढ़े 3 बजे प्रचल की आज्ञा के साथ पथ संचलन चित्रकूट धाम से आरंभ होकर संकटमोचन बालाजी मंदिर, गोल प्याऊ चौराहा, नेताजी सुभाष मार्केट, इंद्रा सर्किल, देहली स्वीट्स, भोपाल क्लब, सूचना केंद्र, बालाजी मार्केट, गोल प्याऊ, रेलवे स्टेशन (अंबेडकर सर्किल), राजेंद्र मार्ग, चाणक्य सर्किल होते हुए पुनः चित्रकूट धाम पहुंचकर संपन्न हुआ।