नगर विकास न्यास के प्रस्तावित जोनल प्लाई ई-2 प्लान से किसानों की भूमि को बाहर रखने की मांग

Update: 2025-07-21 08:54 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा के प्रस्तावित जोनल प्लाई ई-2 मानचित्र मे आपत्ति दर्ज करा किसानो की भूमि को उक्त प्लान से बाहर रखने की मांग न्यास सचिव से की गई है। इस संबंध में पार्षद ऐजी देवी बैरवा ने ज्ञापन सौंपा है।

वार्ड 56 की पार्षदा ऐजी देवी बैरवा ने ज्ञापन में बताया गया है कि 01 जुलाई को नगर विकास न्यास द्वारा जोनल प्लान ई-2 मानचित्र बनाकर आपत्ति एवं सुझाव 21 जुलाई तक आमंत्रित किये गये है। सरहद सांगनेर पटवार हल्का सांगानेर तहसील एवं जिला भीलवाड़ा की आराजी नम्बर 805 से लगातार 990 एवं आराजी नम्बर 1032 से लगातार 1288 तक की कृषि भूमि जो कि किसानो की भूमि है, जिस पर काश्तकारो का कब्जा है, लेकिन नगर विकास न्यास द्वारा प्रस्तावित जोनल प्लान ई-2 मानचित्र में उक्त आराजियात को जानबूझकर हरित क्षेत्र/अन्य सुविधा के लिए दर्शाया गया है, जबकि जारी ड्राफ्ट जोनल प्लान ई-2 मे आबादी भूमि को हरी पट्टी मे दर्शा दिया गया है। आबादी भूमि से सटी हुई भूमि आबादी विस्तार के लिये प्रस्तावित की जानी चाहिए थी, राज्य सरकार के आदेश है कि आबादी भूमि से 500 मीटर की परिधि क्षेत्र को आवासीय रखा जावे। जबकि उक्त आराजियात मे से कुछ आराजियात मे नगर विकास न्यास द्वारा आवासीय ले आऊट प्लान दे रखा है व कुछ आराजियात मे पट्टे जारी कर रखे है व कुछ आराजियात मे आवासीय मकान भी बने हुए है। जबकि सांगानेर की आबादी उक्त आराजियात की तरफ ही बढती जा रही है। अगर आवासीय जोन नही किया गया तो खातेदार जो कि कृषि भूमि पर ही प्लॉटिंग कर देंगे, जिससे नगर विकास न्यास को नुकसान होगा।

ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व मे जोनल प्लान ई का नक्शा जारी किया गया, जिसमे खातेदारो की उक्त भूमि को मिक्स यूज व आवासीय उपयोग मे दर्शाया हुआ है, फिर खातेदारों की सहमति के बिना हरित पट्टी प्रस्तावित कर दी है, जिसे हटाया जाकर पूर्व जोनल प्लान ई के अनुसार आवासीय एव मिक्स युज के लिए रखा जाना आवश्यक है। 

Similar News