विधायक कोठारी के 2 वर्ष पूर्ण - सेवा दिवस के रूप में मनाया

Update: 2025-12-04 18:10 GMT

भीलवाड़ा,। भीलवाड़ा के विधायक अशोक कोठारी के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, विभिन्न क्षेत्रों में मानवता के कार्यों में भागीदारी निभाकर इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। विधायक कोठारी ने इस अवसर पर गौ सेवा, वृद्धजन, दिव्यांगजन और पीड़ित मानवता की सेवा पर विशेष जोर दिया। बीते दो वर्षों में उन्होंने क्षेत्र के विकास को नया आयाम दिया है और कई उपलब्धियां हासिल की हैं।

श्री कृष्ण गौ सेवा उपचार केन्द्र, हरनी महादेव पर, परम पूज्य आराध्या गुरुदेव  समकित मुनि म.सा. की पावन प्रेरणा से भगवान महावीर जीव दया के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित हुआ।

विधायक कोठारी ने उपचाररत गौ वंश को भावों के साथ नवकार मंत्र का पाठ करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना की।

अखिल भारतीय जैन संस्कृति सेवा केंद्र भीलवाड़ा के सान्निध्य में ओम शांति सेवा संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में विधायक कोठारी ने प्रथम पूज्य गजानन भगवान के दर्शन किए।

उन्होंने वृद्ध जनों से आशीर्वाद लेते हुए सेवा संकल्प की प्रेरणा ली और कहा कि मानव जीवन दुर्लभ है, अनंत जन्मों की यात्रा के बाद हमें यह जीवन मिला है। हमारा जीवन श्रेष्ठ हो, सुन्दर हो, और सार्थक हो इसीलिए हम आए हैं। सभी अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए दया का भाव रखें।

लॉयनिजम वर्ष 2025-26 के जरूरतमंदों को खुशियां बाटो अभियान के अंतर्गत, महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय भीमगंज में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

लायंस क्लब भीलवाड़ा शाखा द्वारा छात्रों को सर्दी से बचाव हेतु गर्म स्वेटर व कंबल वितरण का शुभारंभ विधायक अशोक कोठारी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

इसके बाद विधायक कोठारी ने हरिसेवा धाम में दिव्यांगजनों की सहायता के लिए कम्बल एवं सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में सहभागिता निभाई और विधायक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मद से देने हेतु 50 दिव्यांगजनों के स्कूटी के आवेदन भी भरवाए गए।

Similar News